दसवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए शिक्षाविद डॉ बहादुर बाबू

दसवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए शिक्षाविद डॉ बहादुर बाबू

कैंब्रिज ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष व प्रख्यात शिक्षाविद स्व डॉ बहादुर सिंह की दसवीं पुण्यतिथि के मौके पर कैंब्रिज ग्रुप के शिक्षण संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. मौके पर सर्वप्रथम स्व. बहादुर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सीआईटी के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. रंगनाथन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्व बहादुर की कीर्ति अमर है. श्रद्धांजलि सभा को सीआईटी की वाईस प्रिंसिपल प्रो. रशिका नवनीत सिंह ने भी सम्बोधित किया. उधर, कैंब्रिज पॉलिटेक्निक में प्राचार्य डॉ एन के यादव, कैंब्रिज बी एड कॉलेज में प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार, कैंब्रिज स्कूल में प्राचार्य तापस नाथ की अगुआई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीआईटी में आयोजित सभा में ओएसडी डॉ पी एस शर्मा, डॉ शालीनि सिंह, डॉ नवीन सिन्हा, प्रो अरशद उशमानी, सुनीता नाथ के अलावे सभी बिभागाध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थियों ने उपस्थित हो स्व बहादुर बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.