निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का समापन
निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का समापन

गया जी । आदर्श बुद्ध वेलफेयर सोसाइटी लखीबाग मानपुर गया द्वारा पितृपक्ष मेला 2025 में 15 दिनों तक प्रतिदिन 12 घंटे ( सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ) गया जी में आए पीड़ित पिंड दानियो का इलाज कर मुफ़्त होम्योपैथिक दवा भी दी गई I सोसाइटी के सचिव डॉ. राणा प्रताप शर्मा के निर्देशन में 15 दिनों में कुल 2238 रोगियों का इलाज किया गया जिसमें सबसे ज्यादा रोगी गठिया, कमर दर्द के मिले I
सोसाइटी के संयुक्त सचिव डॉ. अनिल कुमार ambast अध्यक्ष डॉ. रामजी प्रसाद , उपाध्यक्ष डॉ. सकल देव सिंह के अलावा सदस्य डॉ. पुनीता कुमारी, डॉ. लीलाधर कुमार मिश्रा, डॉ. इंद्र कुमार, डॉ. सुमंत कुमार आलोक, डॉ. सनोज कुमार, डॉ. सूर्यदेव चक्रव्रती, डॉ. कुमारी अर्चना, डॉ. गुंजन कुमार, अभय कुमार कमल , श्वेतांबरी श्रीवास्तव, तान्या कपूर, लाल सरकार आदि का योगदान सराहनीय रहा I सिविर का उद्घाटन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रबीन्द्रनाथ सिंह और समापन समारोहों में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष प्रो. बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने किया I