44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज में 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया
44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज में 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया

गयाजी। 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नरकटियागंज में 23 सितंबर को 10वां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह दिवस आयुर्वेद के सिद्धांतों, औषधीय जड़ी-बूटियों और स्वस्थ जीवनशैली की प्रथाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
आयुर्वेद का समग्र दृष्टिकोण रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन पर विशेष बल देता है, जो आधुनिक जीवनशैली में अत्यंत प्रासंगिक है। इसमें जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक पदार्थों से तैयार औषधियों का उपयोग कर व्यक्ति को रोगमुक्त एवं तनावमुक्त जीवन प्रदान करने की परंपरा है। आयुर्वेद में अश्वगंधा, एलोवेरा, आंवला, त्रिफला चूर्ण जैसी अनेक औषधियां पाई जाती हैं, जिनका उपयोग विभिन्न रोगों के उपचार एवं प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने में किया जाता है।
इस अवसर पर वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित रहे और उन्होंने आयुर्वेद के महत्व को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।