सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती किसानों को दिया डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण
सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती किसानों को दिया डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण

गयाजी। इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 44वीं वाहिनी नरकटियागंज सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व और समर्पण के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में सी-समवाय भीखनाथोरी के बाह्य सीमा चौकी तीन लालटेन में पाँच दिवसीय अल्पकालिक डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण को डॉ. एस. एन. सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सक), क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर ने प्रदान किया। कार्यक्रम में सीमावर्ती किसानों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय लोगों को डेयरी फार्मिंग की तकनीक के साथ खानपान और रहन-सहन में सुधार के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।
समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट श्री सागर मलिक ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत डेयरी फार्मिंग सहित कई प्रकार की गतिविधियाँ संचालित करती है, जिनसे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को निरंतर लाभ मिलता है।