पितृपक्ष मेला 2025 : गया रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न भीड़भाड़ और कठिन परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मियों की सराहनीय सेवा

पितृपक्ष मेला 2025 : गया रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न भीड़भाड़ और कठिन परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मियों की सराहनीय सेवा

पितृपक्ष मेला 2025 : गया रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न भीड़भाड़ और कठिन परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मियों की सराहनीय सेवा

गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान गया रेलवे स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु लगाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। इस शिविर का संचालन मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू श्री उदय सिंह मीणा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार के निर्देश पर किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. विकास कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में पाँच सौ से अधिक तीर्थयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। कई गंभीर मरीजों को तत्काल उचित उपचार देने के बाद उन्हें रेल अस्पताल गया तथा मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जिससे समय रहते आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकी।इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न मंडल अस्पतालों से आए डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएँ दीं। शिविर में तीर्थयात्रियों को सामान्य स्वास्थ्य परामर्श, दवाइयाँ एवं प्राथमिक उपचार नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। भीड़भाड़ और कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरी निष्ठा और तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाई।शिविर के सफल आयोजन से तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। यह स्वास्थ्य पहल पितृपक्ष मेला 2025 को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।