मानपुर पटवाटोली में खतरनाक वायरस से पीड़ित सैकड़ों बुनकर से मिलकर पूर्व मंत्री सह नगर विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. प्रेम कुमार ने लिया जायजा
गया । गया नगर निगम वार्ड संख्या-49 क्षेत्र अंतर्गत उद्योग व बुनकर नगर मानपुर पटवाटोली में वायरस खतरनाक लंगड़ा बुखार, डेंगू व चिकनगुनिया पीढित सैकड़ों बुनकर से मिलकर जायजा लेने पूर्व मंत्री सह नगर विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. प्रेम कुमार पहुंचे। डेंगू व चिकनगुनिया से प्रभावित मरीजों से रूबरू हुए। सिविल सर्जन से बात कर मेडिकल कैंप का आयोजन जिला मलेरिया पदाधिकारी एम ई हक के नेतृत्व में कराया गया। श्री दुर्गा स्थान परिसर पटवाटोली में मेडिकल कैंप का आयोजन में माननीय विधायक शामिल रहे। 2 दिन पूर्व मानपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र द्वारा लिए गए ब्लड सैंपल का रिपोर्ट वितरण कराया गया साथी साथ सैकड़ों लोगों का रक्त नमूना लिया गया। दवा एवं ओआरएस का पैकेट वितरण किया गया। स्वास्थ विभाग सिविल सर्जन के द्वारा तीन दिनों से फागिंग एंटी लार्वा एवं दवा वितरण कार्य हो रहा है। माननीय विधायक का मानपुर पुराना निर्वाचन क्षेत्र रहा है यहां के लोगों आत्मीय संबंध रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों संतोष जाहिर करते हुए, गया नगर निगम के द्वारा कोई ऐतिहाती कदम नहीं उठाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने गया नगर निगम को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा जो कार्य नगर निगम को करना चाहिए वो काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। मौके पर भाजपा नेता देवानंद पासवान, रंजन कुमार सिंह, प्रेम नारायण प्रसाद अध्यक्ष पटवा समाज, बालाजी, दुखन पटवा, मुन्ना कुमार, सूर्य देव चंद्रवंशी, शिवनाथ कुमार सहित बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार शामिल रहे।