भाजपा का झंडा लगा लग्जरी वाहन से हो रही थी शराब तस्करी
बीजेपी का झंडा लगा लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब बरामद, सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व छापेमारी, धनबाद निवासी दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी से मिली 25 कार्टून शराब
गया:-
होली का पर्व नजदीक आते ही शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी तेज कर दी गई है। शराब तस्कर विभिन्न उपायों द्वारा शराब जमा करने में जुटे हैं, ताकि होली के दौरान उसे ऊंची कीमतों पर बेचा जा सके। लेकिन, दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम भी काफी सतर्क नजर आ रही है। नव नियुक्त सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है, ताकि शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।
बुधवार को इसी क्रम में सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आ रही एक टाटा ब्रिजा कार को डोभी चेकपोस्ट के समीप जांच के लिए रोका। हालांकि कार पर भाजपा का झंडा देख टीम के सदस्य एक बार सकते में आ गए, लेकिन जब कार की जांच की गई तो उसमें 25 कार्टून अंग्रेजी शराब लदी पाई गई। मामले को लेकर झारखंड राज्य के धनबाद निवासी वेद प्रकाश व दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी ओर मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शेखवारा के समीप वाहन जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या(BR31GB2890) से उत्पाद विभाग की टीम ने 540 बोतल विदेशी शराब व 480 केन बियर बरामद करने में सफलता हासिल की है।मामले में पुलिस ने छपरा निवासी दो शराब तस्करों धर्मदेव शाह व भरत राय को गिरफ्तार किया है। जबकि डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाईक (JH02AX3453) को रोका। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक अपने पास रहा बैग व मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बैग से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।
दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर वाहन से 255 बोतल इम्पीरियल ब्लू शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने ललित कुमार व विनोद पासवान नामक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।