प्रदेश एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल मिला बीएयू के डीन से
छात्रों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा

रांची। झारखंड प्रदेश एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के डीन से मिलकर छात्र हित से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि परीक्षा के दौरान दो-दो स्मार्टफोन प्रयोग में लाने की अनिवार्यता पर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब रोक लगाए। इस संबंध में छात्र नेता अमरजीत ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में जहां एक ओर गंभीर आर्थिक संकट से लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से एक नहीं, बल्कि दो स्मार्टफोन के जरिए एग्जाम देने की बात कह रही है। इस संबंध में बीएयू के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के किसी विभाग में किसी भी विषय का कोर्स पूरा नहीं हुआ है और विश्वविद्यालय परीक्षा लेने पर उतारू है। इससे छात्रों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि न तो ठीक से ऑनलाइन कक्षाएं चली है, न ही किसी भी माध्यम से उन्हें किसी विषय का नोट्स या कोई गाइडलाइन दिया गया। ऐसे में वह परीक्षा कैसे देंगे। इस आर्थिक संकट के दौर में अधिकतर छात्र विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय से यह भी मांग कर रहे हैं कि कोरोना काल की अवधि का फीस न लिया जाए।
अमरजीत ने कहा कि बीएयू प्रबंधन के इस छात्र विरोधी नीति का एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो छात्र हित में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इस कोरोना काल में सभी छात्र कहीं ना कहीं आर्थिक व मानसिक रूप से पीड़ित हैं। ऐसे में उन पर फीस व परीक्षा का दबाव विश्वविद्यालय द्वारा बनाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय को यह सोचना चाहिए कि झारखंड के अधिकांश छात्रों के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर लैपटॉप जैसी आधुनिक सुविधाएं नहीं है और जिनके पास है, अभी तो ग्रामीण इलाके होने के कारण नेटवर्क की एक बड़ी समस्या बनी रहती है। इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीन डॉ. एमएस यादव ने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर विचार कर रहे हैं और किसी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निदान भी होगा। प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार, गौरव आनंद, पुनीत,कुंदन, सौरभ शामिल थे।