जी.डी गोयंका के छात्राओं ने आर्मी कैंट नामकुम में रक्षाबंधन पर्व को एक महोत्सव के रूप में मनाया
राँची के प्रतिष्ठित स्कूल जी डी गोयंका के छात्राओं ने रक्षा बंधन पर्व पर देश के जाबाज सैनिकों के माथे पर तिलक लगाकर उनके हाथ में रक्षा सूत्र बांधा ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और संभाषण के माध्यम से देश की सुरक्षा पर तैनात देश के वीर सैनिकों की भूमिका को अपने माध्यम से व्यक्त किया।
साथ ही साथ इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान सैनिकों ने समस्त जी डी गोयंका के विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें उपहार स्वरूप भी दिया तथा सैनिक जीवन में त्योहारों के महत्व को भी विधार्थियों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक अमन सिंह ने रक्षाबंधन को पारिवारिक को सामाजिक मूल्यों की याद दिलाने वाला त्यौहार बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्तों की मिठास, सुरक्षा के भाव तथा जीवन में रिश्तों की अहमियत सीखाता है।
साथ ही विद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनके कृत के लिए सराहा।