एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला सरायकेला-खरसावां के एसपी से
पत्रकारों को धमकी देने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की

रांची/ सरायकेला-खरसावां। पत्रकार हित के लिए समर्पित संगठन एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शंकर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों को धमकी देने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया कि पत्रकार विद्युत महतो और गणेश सरकार को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पत्रकारों को धमकी देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल, जिला अध्यक्ष (शहरी) सुदेश कुमार, महासचिव उमाकांत प्रधान, उपाध्यक्ष नवीन प्रधान, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) अजय कुमार महतो, जिला महासचिव सुमन कर मोदक, उपाध्यक्ष विद्युत महतो, उपाध्यक्ष उमाकांत कर, सलाहकार सनातन सिंह मोदक मौजूद थे।