पूजा करने देवघर गये थे.. इधर साथी ने ही चोरी कर लिया ट्रक, FIR दर्ज
ट्रक मालिक जल लेकर देवघर के लिये निकल गये थे, उसी समय गाँव से फ़ोन आया कि उनका ट्रक चोरी हो गया है। ट्रक मालिक का शक अपने ही पुराने साथी पर है। इल्ज़ाम है कि मौक़े का फ़ायदा उठाकर पुराने साथी ने ही ट्रक चोरी कर लिया है।
बिहार : पटना जिले के बख्तियारपुर थाने से एक ट्रक चोरी की वारदात की खबर है। इस मामले में ट्रक मालिक ने बख़्तियारपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी है। ट्रक मालिक का शक सालिमपुर थाना क्षेत्र के उपेन्द्र साव उर्फ भोचन पर है। हालाँकि ट्रक चोरी होने के चार दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि ट्रक मालिक देवघर पूजा करने गये हुए थे।
दर्ज प्राथमिकी में बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती गाँव के रंजित कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसका हाइवा ट्रक (जिसका नंबर BR01GH0566 है) विगत 20 दिनों से करनौती जंक्शन के पास एक घर के सामने लगा हुआ था। जब रंजित सावन की पूजा हेतू देवघर जा रहे थे तब दिनांक 8 अगस्त 2024 को ग्रामीणों ने फोन कर उन्हें सूचित किया कि उनकी गाड़ी जगह पर नहीं है। रंजित का कहना है कि उस वक्त वे जल लेकर देवघर के रास्ते में थे, इसलिए सूचना मिलने पर भी वापस होना असंभव था।
दिनांक 12 अगस्त 2024 को जब रंजित देवघर से अपने गाँव वापस आये तब अपने ट्रक की छानबीन करना शुरू कर दिये। रणजीत ने अपने प्राथमिकी में बताया है कि ट्रक चोरी करने का शक सालिमपुर थाना निवासी उपेन्द्र साव उर्फ़ भोचन पर जाता है। चूँकि कुछ दिनों पहले भोचन के कार्य में ही रंजित ने अपना ट्रक दिया था। इसलिए भोचन को उसके ट्रक के बारे में पूरी जानकारी थी। रंजित को शक है कि भोचन ने ही उसकी अनुपस्थिति में मौक़े का फ़ायदा उठाकर ट्रक चोरी कर लिया है। सबसे ख़ास बात है कि आरोपी भोचन रंजित का साथी रह चुका है। दोनों की दोस्ती कुछ साल पहले ही हुई थी। भोचन भी ट्रक ट्रांस्पोर्टिंग के कारोबार से पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ है। रंजित ने जब ट्रक लिया था तब ट्रक ट्रांस्पोर्टिंग को लेकर दोनों में परिचय हुआ था। आज दोनों एकदूसरे से भली-भाँति परिचित हैं। दोनों एक दूसरे के साथ कई बार कारोबार कर चुके हैं। रणजीत ने अपने प्राथमिकी में भोचन के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि भोचन एक पेशेवर अपराधी है और ऐसी घटना को पहले भी अंजाम दे चुका है।
बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालाँकि मुख्य अभियुक्त घटना के बाद से फ़रार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है और मामले में शीघ्र ही गिरफ़्तारी होगी।