मयूराक्षी ने अमानत को रोमांचक मुकाबले में हराकर आरपीसी मीडिया कप 2025 का जीता खिताब

शमीम राजा बने प्लेयर ऑफ द टूनामेंट

मयूराक्षी ने अमानत को रोमांचक मुकाबले में हराकर आरपीसी मीडिया कप 2025 का जीता खिताब

रांची : द रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया क्रिकेट कप 2025 का आयोजन रविवार को शानदार समापन हुआ। जेके क्रिकेट अकेडमी मैदान में खेले गए मीडिया कप के फाइनल मुकाबले में  मयूराक्षी ने अमानत को रोमांचक मुकाबले में हराकर इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया। मयूराक्षी को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी। संतोष सिन्हा ने 2 गेंदों में दो शानदार 2 छक्के की मदद से मुकाबले में जीत दिलाई। फाइनल मुकाबले से पहले प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। जेके इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील से राजेश राजन, अपूर्व शुक्ला, अमित गुप्ता, को- स्पोंसर अडानी पावर से पंकज कुमार, मदर जीरामनी टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के निदेशक स्वामी देवेंद्र प्रकाश, एलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट से धीरज भोगता व रामसिंह, टाइटन प्लस हरमू से सुजीत कुमार, सरला बिरला कॉलेज से प्रदीप वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। फाइनल मुकाबले से पहले रांची प्रेस क्लब और जमशेदपुर प्रेस क्लब में बीच मैत्री मुकाबला खेला गया। जिसमें जमशेदपुर ने जीत दर्ज की।


*आखिरी ओवर में मयूराक्षी कि जीत के हीरो बने संतोष सिन्हा*

फाइनल मुकाबला अमानत और मयूराक्षी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमानत ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रनों बनाए। अमानत की ओर से समीर सृजन ने 26 गेंदों में 43 रन और कुमार सौरभ ने 28 रनों की जुझारू पारी खेली। मयूराक्षी कि ओर से शमीम राजा, बिपिन पाण्डेय और कमलेश मिश्रा ने 1- 1 विकेट लिए। लो स्कोरिंग मुकाबले में फाइनल का रोमांच कम नहीं हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूराक्षी के कप्तान ने 25 गेंदों में 55 रन की शानदार शुरुआत दी। दिलीप सिंह और असगर खान ने 2- 2 विकेट लेकर अमानत को वापस खेल में ले आया। बिपिन कुमार पांडे के 23 रन पर रनआउट होने के बाद मुकाबला अमानत की ओर झुकने लगा। लेकिन अंतिम ओवर में समीर सृजन के लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर संतोष सिन्हा ने अमानत के मुंह से जीत छीन मयूराक्षी कि ओर कर दिया। फाइनल मुकाबले में शमीम राजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

*प्रतियोगिता के अन्य अवार्ड*

प्लेयर ऑफ द सीरीज : शमीम राजा 
बेस्ट बैटर : शमीम राजा 
बेस्ट बॉलर : कमलेश मिश्रा 
बेस्ट विकेटकीपर : सुशील सिंह मंटू


फाइनल के मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों मे अनुज सिन्हा, विजय पाठक,ओमप्रकाश मालवीय,रेखा पाठक, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जेएससीए से जय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार पाठक, मैनेजिंग कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, संयुक्त सचिव रतन लाल कार्यकारणी सदस्य विजय मिश्रा, मोनू कुमार, अलोक सिन्हा, आरजे अरविन्द, सौरभ शुक्ला, चंदन भट्टचार्य, अंजनी कुमार, राजू प्रसाद, संजय सुमन उपस्थित थे.