Paris Olympic : भारत को तीसरा मेडल, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने दिलाया ब्रॉन्ज

Paris Olympic : भारत को तीसरा मेडल,  शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने दिलाया ब्रॉन्ज

पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर मेंस राइफल थ्री पोजीशन शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंप‍िक में एक और भारतीय शूटर ने देश का मान बढ़ाया है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जीत लिया है. इसी के साथ  कोल्हापुर के स्वप्निल कुसाले 50 मीटर इवेंट में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गये. स्वप्निल कुसाले के ब्रॉन्ज जीतने के बाद भारत की झोली में कुल तीन ब्रॉन्ज मेडल हो गये. इससे पहले मनु भाकर ने सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. वहीं मनु ने ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

पीएम ने दी स्वप्निल को बधाई

स्वप्निल कुसाले ने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. स्वप्निल कुसाले भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले महज 7वें शूटर हैं. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किये. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘स्वप्निल का असाधारण प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है.

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले का स्कोर : 

नीलिंग (पहली सीरीज) :  9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल 50.8 अंक
नीलिंग (दूसरी सीरीज) :  10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1, कुल 51.9 अंक
नीलिंग (तीसरी सीरीज) : 9.7, 10.3, 10.8, 10.4, 10.0, कुल 51.6 अंक

प्रोन (पहली सीरीज) :  10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5, कुल 52.7 अंक
प्रोन (दूसरी सीरीज) :  10.8, 10.2, 10.5, 10.4, 10.3, कुल 52.2 अंक
प्रोन (तीसरी सीरीज) :  10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4, कुल 51.9 अंक

स्टैंडिंग (पहली सीरीज) :  9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0, कुल 51.1 अंक
स्टैंडिंग (दूसरी सीरीज) :  10.6, 10.3, 9.1, 10.1, 10.3, कुल 50.4 अंक

बॉकी के चार शॉट्स : 10.5, 9.4, 9.9, 10.0