CBI ने BCCL के इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

जब सतनाम NOC के लिए अभियंता प्रवीण कुमार के पास गया, तो उसने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर दी.

CBI ने BCCL के इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

धनबाद CBI की टीम ने बुधवार को BCCL की पुटकी कोलियरी में कार्यरत बिजली अभियंता प्रवीण कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते  रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण कुमार स्थानीय फिटर सतनाम पासवान के ट्रांसफर आवेदन पर एनओसी देने के एवज में रिश्वत ले रहा था. सीबीआई की टीम उसे आफिसर्स क्लब लाकर पूछताछ कर रही थी. CBI की दबिश के बाद से पुटकी कोलियरी में हड़कंप मचा है.

बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार करीब ढाई साल पहले सीसीएल से ट्रांसफर होकर बीसीसीएल आया था. उसका तबादला छह माह पहले भागाबांध अरलगडि़या छह नंबर पिट से पुटकी कोलियरी हुआ था. कोलियरी में फिटर के पद पर कार्यरत सतनाम सिंह ने पुटकी कोलियरी मैनेजर अवधेश कुमार को अपना ट्रांसफर कराने का आवेदन दिया था. लेकिन इसमें तकनीकी रूप से स्थानीय इंजीनियर से एनओसी के बाद ही प्रक्रिया पूरी होती. इसी कारण से सतनाम को कहा गया कि वो अभियंता से एनओसी लाकर जमा करे. जब सतनाम एनओसी के लिए अभियंता प्रवीण कुमार के पास गया, तो उसने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर दी. सतनाम ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी. सीबीआई की टीम ने बुधवार की शाम पुटकी ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचकर जाल बिछाया और प्रवीण कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.

रांची का रहने वाला है प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार रांची का रहने वाला है. पुटकी आफिसर्स कॉलोनी में वह अकेले रहता है. उसका परिवार रांची में रहता है. परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में बताया जाता है कि सभी संभ्रांत हैं, लेकिन प्रवीण परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में बिलकुल अलग व्यवहार का है.