पलामू आत्महत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक को हथियार मुहैया कराये थे

ज़िले के गुरहा गाँव में आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मृतक को हथियार मुहैया कराये थे, उसी हथियार से मृतक ने की थी आत्महत्या।

पलामू आत्महत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक को हथियार मुहैया कराये थे

पलामू ज़िले में एक व्यक्ति ने ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम आमिर खान (पिता-स्व० शमशेर खान) जो गुरहा गाँव का निवासी बताया जा रहा है। नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने आपको गोली मारकर हत्या कर लिया गया है। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम सोनू शाह और नवाब खान है। जो पलामू ज़िले के चैनपुर और मनातु थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।दोनों अभियुक्त मृतक को हथियार मुहैया कराये थे, उसी हथियार से मृतक ने की थी आत्महत्या।

इस पर आवश्यक कारवाई हेतु ग्राम गुरहा पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु पलामू भेजा दिया गया। मृतक द्वारा आत्महत्या में उपयोग किया गया सात चक्र वाला एक देशी बंदुक एवं एक ज़िंदा गोली तथा एक खोखा को तरहसी थाना की पुलिस के द्वारा विधिवत जप्त कर लिया गया। सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर तरहसी थाना में आर्म्स एक्ट कांड हथियार का खरीद बिक्री करने वाले अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि मृतक आमिर खान को मनातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला नवाब हथियार दिया था। आमिर ख़ान की ड्राईवरी के दौरान ग्राम बंशीखुर्द थाना-मनातू के रहने वाले नवाब खान (पिता-रईस खान) से मुलाकात हुई थी। मुलाक़ात के दौरान नवाब ने ज़रूरत के समय आमिर को हथियार उपलब्ध कराने की बात कही थी।

हथियार बिक्री के बदले 5% कमीशन 

दुर्भाग्यवश मृतक आमिर खान हाल के दिनों में पारिवारिक विवाद के कारण तनाव से गुजर रहे थे। इसी क्रम में उसने 12 अगस्त को नवाब खान से मिलकर हथियार दिलाने को कहा। नवाब खान पुर्व से ही हथियार की ख़रीद-बिक्री करनेवाले सोनु साह उर्फ देवा से परिचित था। हथियार का सौदागर देवा चैनपुर थाना क्षेत्र का शाहपुर निवासी बताया जा रहा है। नवाब ने मृतक आमिर खान को दिनांक-14/08/24 को शाहपुर (चैनपुर) ले जाकर देवा से सात चक्र वाला एक देशी बंदुक एवं दो गोली दिलवा दिया। देवा हथियार की बिक्री पर नवाब को पाँच प्रतिशत कमीशन देता था। बदले में मृतक आमिर खान सोनु साह उर्फ देवा के फोन पे 22,000 / रूपया ट्रांसफर किए तथा 1000/- रूपया नवाब खान को दिये।