रांची पुलिस के 72 अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को शो कौज

सभी को लापरवाही और मनमाने रवैये के कारणों के बारे में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

रांची पुलिस के 72 अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को शो कौज

रांची पुलिस ने कांडों का निष्पादन करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। रांची के ग्रामीण इलाकों के थानों में पदस्थापित 72 अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने पांच महीने से कांडों का निष्पादन करने में लापरवाही बरती है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने इन सभी को शोकॉज किया है। 

ग्रामीण एसपी की ओर से भेजे गए शोकॉज में कहा गया है कि पिछले पांच महीनों में एक भी कांड का निष्पादन नहीं किया गया है, जो कि कांडों के अनुसंधान और निष्पादन में रुचि नहीं लेने का संकेत है। इसके अलावा, क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया है। इस तरह की लापरवाही और मनमाने रवैये के कारणों के बारे में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।