रक्षाबंधन के लिए राखी लिफाफा अब रांची मंडल के सभी डाकघरों में उपलब्ध

भारतीय डाक द्वारा राखी को "अत्यावश्यक" श्रेणी में रखा गया है। इस लिफाफे में भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर वितरण तक विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ताकि भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचे।

रक्षाबंधन के लिए राखी लिफाफा अब रांची मंडल के सभी डाकघरों में उपलब्ध

रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भारतीय डाक, रांची मंडल द्वारा विशेष सुविधा आरंभ की गई है। अब विशेष प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा रांची मंडल के सभी प्रमुख, उप और शाखा डाकघरों में मात्र ₹10/- में उपलब्ध है।

यह लिफाफा निम्न डाकघरों में उपलब्ध है:
रांची जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर, खूँटी एमडीजी, तथा रांची, खूँटी, तोरपा, कर्रा, गोविंदपुर, बुंडू, तमाड़, मंडार, राटू, ब्रांबे सहित मंडल के समस्त उपडाकघर एवं शाखा डाकघर।

विशेष प्राथमिकता – बुकिंग से डिलीवरी तक

भारतीय डाक द्वारा राखी को "अत्यावश्यक" श्रेणी में रखा गया है। इस लिफाफे में भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर वितरण तक विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ताकि भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचे।

देशभर और विदेशों में शीघ्र सेवा

स्पीड पोस्ट सेवा के अंतर्गत राखी की 2 से 4 दिन में डिलीवरी, दरें ₹18/- से प्रारंभ।

रजिस्टर्ड डाक द्वारा ₹27/- में देश के किसी भी कोने में राखी भेजी जा सकती है।

भारतीय डाक की अंतरराष्ट्रीय सेवा के माध्यम से राखी और उपहार 200 से अधिक देशों में भेजे जा सकते हैं।


भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जा रही अन्य प्रमुख सेवाएं:

ऑनलाइन ट्रैकिंग व एसएमएस सूचना सेवा

बीमा सुविधा एवं क्षतिपूर्ति सेवा

घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवा

डाक बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा एवं डोरस्टेप कलेक्शन (चयनित क्षेत्रों में)

भारतीय डाक रांची मंडल ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि विश्वास, सुरक्षा और समयबद्ध सेवा के लिए इस रक्षाबंधन पर भारतीय डाक की विशेष राखी सेवा का लाभ उठाएं।