बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य तौर पर जन सुराज और NDA के बीच होगा, RJD कोई फैक्टर नहीं : प्रशांत किशोर

2010 में RJD को 22 सीट आया था, 2015 में तो हम लोग मदद किए थे, और पिछली बार चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो फिर 30 से 32 सीट आता।

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य तौर पर जन सुराज और NDA के बीच होगा, RJD कोई फैक्टर नहीं : प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि 2025 विधानसभा की लड़ाई मुख्य रूप से जन सुराज और एनडीए के बीच होगी, लेकिन एनडीए का एक टायर नीतीश कुमार हैं। JDU जो पहले से ही पंचर है और 2-4 स्टेपनी जो छोटे दल हैं उनके साथ लगे हैं। तो हम सब को सोचना चाहिए कि भाजपा कितना ही खींच लेगी? 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के पत्रकार RJD को इतना बड़ा समझते हैं। आप हमें बताएं कि राजद ने पिछली बार बिहार अकेले कब जीता था? 1995 के बाद कांग्रेस की स्टेफनी पर चल रही है RJD, फिर बीच में जेडीयू के सहारे जीती। आपलोग कहते हैं, राजद बहुत बड़ा दल है, लेकिन यह तो उसके आँकड़े से ही पता चलता है कि वह कितना बड़ा दल है ? 2010 में RJD को 22 सीट आया था, 2015 में तो हम लोग मदद किए थे, और पिछली बार चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो फिर 30 से 32 सीट आता।