हरिहरनाथ मुक्तिनाथ यात्रा, मानपुर पटवाटोली श्री दुर्गा स्थान में‌ पुष्पवर्षा एवं संतो व आचार्य को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित अभिनंदन किया गया

हरिहरनाथ मुक्तिनाथ यात्रा, मानपुर पटवाटोली श्री दुर्गा स्थान में‌ पुष्पवर्षा एवं संतो व आचार्य को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित अभिनंदन किया गया

गया । धर्म जागरण समन्वय द्वारा आयोजित व बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा प्रायोजित शंकराचार्य मठ बोधगया -हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ यात्रा बोधगया से शुरू होकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से निकलकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण एवं धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना करते हुए हरिहरनाथ होते मुक्तिनाथ धाम को जाएगी। इसी कड़ी में यह पवित्र यात्रा बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली पहुंचने पर भव्यता के साथ यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा कर एवं संतो व आचार्य को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही यात्रा में शामिल सभी को नींबू शरबत और पानी पिलाकर अगला पड़ाव के लिए विदा किया। इस अवसर पर बुनकर नेता दुखन पटवा ने यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पौराणिक यात्रा की शुरुआत महर्षि रामानुज ने की थी। मुगल काल में यह यात्रा बाधित कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से हिंदू संस्कृति के प्रति चेतना जगाने को लेकर यह लगातार कई वर्षों से इसकी शुरुआत की गई। साथ ही मौके पर उपस्थित भाजपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा की इस संपूर्ण यात्रा का उद्देश्य भारत और नेपाल के मध्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता का बढ़ावा देना, नारायणी तट पर अवस्थित हरिहरनाथ से मुक्तिनाथ धाम तक के सभी तीर्थक्षेत्रों का विकास, धर्मभाव की जागृति एवं मतांतरण को रोकना व अपने मतांतरित बंधुओं को पुनः स्वधर्म में लाने के पवित्र उद्देश्य से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया। मौके पर आमोद ,गोपाल रामजी, मिस्त्री, उदय जी,दुखन पटवा, प्रमोद चौधरी, भूपेंद्र, देवेंद्र‌ द्वारिका प्रसाद, भेखराज प्रसाद,पारसनाथ, खूब लाल प्रसाद, बंसीलाल एवं अन्य लोंग उपस्थित थें।