सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर गूंजेगी पटवा टोली की मनीषा की मधुर आवाज, गया की प्रतिभा को मिला एशिया के सबसे बड़े मेले में मंच

सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर गूंजेगी पटवा टोली की मनीषा की मधुर आवाज, गया की प्रतिभा को मिला एशिया के सबसे बड़े मेले में मंच

सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर गूंजेगी पटवा टोली की मनीषा की मधुर आवाज, गया की प्रतिभा को मिला एशिया के सबसे बड़े मेले में मंच

गया। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य कला मंच पर इस बार गया की बेटी मनीषा कुमारी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली हैं। सारण जिला प्रशासन द्वारा कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनीषा को मुख्य मंच पर प्रस्तुति का न्योता मिला है। उनकी प्रस्तुति रविवार को निर्धारित है।

गया के मानपुर स्थित पटवा टोली को इंजीनियरों का गांव और मिनी मैनचेस्टर के नाम से विश्वभर में पहचान मिली है। वर्षों से यह क्षेत्र न सिर्फ वस्त्र उद्योग बल्कि कला और संगीत के क्षेत्र में भी अपनी अलग छाप छोड़ता रहा है। कभी इस इलाके की ऑडियो रिकॉर्डिंग के स्टूडियो में देशभर के कलाकार जुटते थे, और अब इसी मुहल्ले की एक बेटी एशिया के सबसे बड़े मेले में अपनी कला का परचम फहराने जा रही है।

मनीषा कुमारी, जो मानपुर के शिव मंदिर के पास रहने वाले मदन प्रसाद की बेटी हैं, भजन, निर्गुण और हिंदी गीतों की गायिका के रूप में जानी जाती हैं। इससे पहले भी वे गया जिला प्रशासन तथा कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पितृपक्ष मेला के समापन समारोह में अपनी शानदार प्रस्तुति दे चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर मनीषा का चयन पटवा टोली और पूरे गया के लिए गौरव की बात है। स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि वर्षों से प्रतिभा और मेहनत के लिए पहचाना जाने वाला यह इलाका एक बार फिर सांस्कृतिक जगत में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है।