जीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी में मचाई धूम
BBM/BCA की छात्राओं ने खूबसूरत अंदाज़ में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और स्वप्नों को सबके साथ साझा करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता जताई।
गया:
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो(डॉ) जावेद अशरफ के संरक्षण तथा अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा शादाब के निर्देशन में बीबीएम तथा बीसीए पार्ट- थ्री तथा टू कक्षा की सीनियर छात्राओं द्वारा सत्र 2021-2024 की बीबीएम तथा बीसीए पार्ट-वन की नव-नामांकित छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ सभी फैकल्टीज के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। छात्रा मोनिका मेहता, अर्पणा कुमारी एवं सलोनी लोहानी के द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। बीबीएम/बीसीए पार्ट की छात्राओं ने खूबसूरत अंदाज़ में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और स्वप्नों को सबके साथ साझा करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता जताई। पूर्वचयनित प्रश्नों के उत्तर के आधार पर मिस गॉर्जियस-2021 का खिताब बीसीए पार्ट-वन की छात्रा दीपिका शर्मा को, मिस टैलेंटेड-2021 का खिताब बीसीए पार्ट वन की अनन्या राज को तथा मिस फ्रेशर-2021 का खिताब बीबीएम पार्ट-वन की छात्रा नंदिनी को दिया गया। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने तीनों छात्राओं को क्राउन तथा सैश पहना कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी छात्राओं से पढ़ने-लिखने के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़कर चढ़कर भाग लेने हेतु कहा, जिससे कॉलेज की गरिमा बनी रहे।
कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी तथा अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा उनके अंदर से डर तथा संकोच जैसे नकारात्मक विचार दूर हो जाते हैं। उनमें आर्ट अॉफ एक्सप्रेशन ऐंड डिफरेंट लाइफ स्किल्स का डेवलपमेंट होता है। वहीं कार्यक्रम समन्वयक डॉ नगमा शादाब ने कहा कि फ्रेशर पार्टी के आयोजन के पीछे छात्राओं की प्रतिभाओं को सबके सामने लाना हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्रतिवर्ष प्रोफेसनल कोर्सेस की सीनियर छात्राओं द्वारा नव-नामांकित छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है। निर्णायक मंडल के सदस्यों में राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शगुफ्ता अंसारी, इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कृति सिंह आनंद तथा कम्प्यूटर साइंस की फैकल्टी ईमा हुसैन थीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमका संचालन बीसीए पार्ट टू की छात्रा दीक्षा कुमारी तथा पूर्विका कुमारी ने किया। प्रतिभागी छात्राओं में बीबीएम पार्ट वन की श्वेता सिन्हा, नंदिनी, नित्या, रागिनी, श्रुति, सिमरन, राखी तथा बीसीए पार्ट वन की दीपिका शर्मा, दीप्ति शर्मा, चाँदनी, मोनिका, अनन्या , आरती सिंह, खुशी, आरती, नेहा, निकिता, रुचिका तथा श्वेता कुमारी के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर छात्राओं में से रिया कुमारी, लक्की, सोनाक्षी, पम्मी, महिमा, ओजस्वी आदि की भूमिका अति सराहनीय रही। कार्यक्रम में प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ नूतन कुमारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ अमृता घोष, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा राय, प्रीति शेखर, डॉ बनिता कुमारी, प्यारे मांझी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी आदि की उपस्थिति रही।