बीआईएस के ‘की रिसोर्स पर्सन’ बने अब्दुल रज्जाक
भारतीय मानक ब्यूरो, उपभोक्ता मामले जमशेदपुर शाखा द्वारा सीआईटी के मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अब्दुल रज्जाक अंसारी को ‘की रिसोर्स पर्सन’ के रूप में नामित किया गया है. अंसारी ने बीआईएस के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र एनआईटीएस दिल्ली में हॉल मार्क, आईएसआई, आईएसओ आदि मार्का से सम्बंधित जागरूकता फैलाने को लेकर प्रशिक्षण लिया है. अंसारी ने बताया कि की रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित किये जाने के बाद अब वे संस्थानों में स्वतंत्र रूप से वर्कशॉप, सेमिनार, एक्सपर्ट टॉक, क्विज इंडस्ट्रियल विजिट आदि का आयोजन कर सकेंगे. बता दें कि इसके लिए विभाग से कन्फर्मेशन लेना आवश्यक होगा. जमशेदपुर में आयोजित बीआईएस के एक कार्यक्रम में प्रो.अब्दुल रज्जाक को इससे सम्बंधित प्रशस्ति पत्र दिया गया है. मौके पर विभाग के निदेशक एस के वर्मा, संयुक्त निदेशक कौसलेन्द्र कुमार, सौरव राय, प्रहलाद कुमार आदि लोग मौजूद थे.