शिरडी साईं मंदिर के लिए पैदल पालकी लेकर निकले भक्त मनीष अग्रवाल

6 नवम्बर को हुई यात्रा प्रारम्भ। रातु रोड श्री साईं मंदिर से दोपहर 3:00 बजे पालकी पदयात्रा को झंडी दिखाकर संजय सेठ ने किया रवाना।

शिरडी साईं मंदिर के लिए पैदल पालकी लेकर निकले भक्त मनीष अग्रवाल

राँची:

झारखंड से पहली बार शिरडी श्री साईं के परम भक्त एवं ॐ श्री साई सेवा मंडल, रांची के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल अपने चार अन्य मित्रों के संग आज 6 नवंबर को रांची से श्री बाबा की पालकी लेकर महाराष्ट्र के शिरडी श्री साईं मंदिर के लिए रवाना हुए। यह यात्रा झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र के 4 राज्यों से होकर कुल यात्रा 1850 किलोमीटर की होगी।

रातू रोड श्री साईं मंदिर में उत्सव, अभिषेक ,शोभायात्रा सहित भंडारा व् भजन संकीर्तन का हुआ कार्यक्रम ।
रातू रोड के श्री साईं मंदिर में प्रातः 6:00 साईं बाबा का अभिषेक हुआ सुबह 7:15 बजे श्रृंगार, आरती, प्रातः 9:00 बजे पालकी के संग सैकड़ो भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए ।शोभायात्रा
रातू रोड साईं मंदिर से , पहाड़ी मंदिर, गाड़ी खाना, बकरी बाजार, जेजे रोड, पुस्तक पथ होते हुए गांधी चौक से महावीर चौक श्री शिव साईं मंदिर होते हुए रातु रोड पहुँची । दोपहर 12:00 बजे मध्यान आरती हुई दोपहर 12:30 बजे भंडारा का भोग बाबा को लगाया गया। भजन संध्या दोपहर 3:00 बजे प्रारम्भ हुई। सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद लिया। आज प्रथम दिन 100 साई भक्त यहाँ से रातु के लिए प्रस्थान किये प्रथम रात्रि विश्राम 12 किलोमीटर श्री साईं मंदिर रातु में होगा ।
रातू से पुनः 7 तारीख को सुबह पदयात्रा प्रारंभ होगी प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा को लेकर कुल 50 दिनों में यह पैदल यात्रा बाबा शिरडी साईं मंदिर पहुंचेगी ।
साई बाबा की पालकी को हरी झंडी देकर संजय सेठ ने रातु रोड साई मंदिर से रवाना किया।
यात्रा में जिस पालकी को लेकर मनीष अग्रवाल जाएंगे वह श्रृंगार युक्त पालकी का वजन लगभग 15 kg का है। पालकी में श्री साईं बाबा की अलौकिक तस्वीर के संग बाबा के चरण पादुका का दर्शन भी यात्रा के क्रम में श्रद्धालु और भक्त जन कर सकेंगे । बाबा के भक्त मनीष अग्रवाल बताते हैं की रांची से रातू होते हुए यह यात्रा 6 नवंबर को प्रारंभ होगी। ॐ श्री साई सेवा मंडल के 100 से भी ज्यादा सदस्य इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हैं । प्रत्येक 30 से 40 किलोमीटर पर यात्रा के ठहराव का प्रतिदिन रुकने का इंतजाम भक्तों के आवास ,धर्मशाला व पवित्र जगहों पर होगा ।प्रतिदिन बाबा को भोग, आरती, संकीर्तन के बाद पुनः प्रातः यात्रा प्रारंभ होगी जो सायंकाल में आरती के साथ विश्राम करेगी । यात्रा में शामिल सभी लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाकर करेंगे इस यात्रा में साईं रथ भी चलेगा जिसमें खाने की सामग्री एवं रात्रि विश्राम की सामग्री रहेगी।रथ को सजाया गया है। मनीष अग्रवाल के अनुसार इस यात्रा में बैजनाथ अग्रवाल ,जय किशन अग्रवाल, रोशन अग्रवाल राहुल कुमार भी उनके साथ बाबा की पालकी कंधे पर उठाकर पैदल यात्रा में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिदिन चलेगे।
इस अवसर पर शोभायात्रा में मनोज कुमार राम कुमार सिंह ,विकास कुमार, नीरज मुंजाल, आलोक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, कार्तिक ,मुन्ना, सोनू, राहुल कुमार ,दुर्गेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।