जीबीएम कॉलेज ने सेल्फीज के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक-2020 के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया

स्लोगन राइटिंग तथा सिग्नेचर कैमपेन का भी आयोजन किया गया।

जीबीएम कॉलेज ने सेल्फीज के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक-2020 के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया

गया:
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की उपस्थिति में फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की गया ईकाई द्वारा टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाग लेने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु विशेष रूप से निर्मित सेल्फी फ्रेम में सर्वसाधारण को सेल्फी खींचने-खिंचवाने का सुअवसर प्रदान किया गया।

टोक्यो ओलंपिक-2020
टोक्यो ओलंपिक-2020                                         

उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो अशरफ तथा आउटरीच ब्यूरो, गया के फील्ड ऑफ़िसर बुलंद इकबाल ने टीम इंडिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने देश के इन होनहार खिलाड़ियों पर नाज़ है और हम आशा करते हैं कि ओलंपिक-2020 में टीम इंडिया हमारे देश का नाम अवश्य रौशन करेगी।

टोक्यो ओलंपिक-2020
टोक्यो ओलंपिक-2020

इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग तथा सिग्नेचर कैमपेन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया। टीम इंडिया के उत्साहवर्द्धन हेतु सभी ने सेल्फी फ्रेम में खड़े होकर अपनी-अपनी सेल्फीज ली, जिन्हें एकत्रित कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यालय में भेजा जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में डॉ किश्वर जहाँ बेगम, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ पूजा, डॉ अमृता कुमारी घोस, डॉ नगमा शादाब, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ पूजा राय, ईमा हुसैन, अर्पणा कुमारी, डॉ सहदेव बाऊरी तथा डॉ प्यारे मांझी आदि उपस्थित रहे।