आदिवासी मूलवासी समाज का महाजुटान, सभी तैयारियां पूरी, कल हुंकार भरेंगे
खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू करें - विधायक लोबिन हेम्ब्रम ।
राँची:
झारखंड बचाओ मोर्चा के संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि झारखंड बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में आहूत 11 सितंबर 2022 को स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति की मांग को लेकर प्रमंडलीय स्तर का महासम्मेलन पुराना विधानसभा मैदान सेक्टर-2,रांची में जो आहूत की गई है सम्मेलन की तैयारी पूरी इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में आदिवासी -मूलवासी समर्थक शिरकत करेंगेl
श्री नायक ने आगे कहा कि सम्मेलन को माननीय विधायक लोबिन हेंब्रम,माननीय पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव,माननीय पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबंगा, पूर्व सांसद त्रिसेन सिंकू सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष सह संयोजक लोग संबोधित करेंगेl इन्होंने यह भी कहा कि ज्ञात हों की राज्य सरकार आदिवासी- मूलवासी जनता के हितों के लिए कार्य नहीं कर रही है राज्य में सत्ता लोलुप राजनीति झारखंड में नहीं चलने देंगेl स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति के अभाव में झारखंड के आदिवासी -मूलवासी छात्र नौजवान पलायन करने को मजबूर हैं और आदिवासी मूलवासियों की स्थिति इन 22 वर्ष मे सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से कमजोर हुई है और स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रहीं है। राज्य के सभी सत्ता धारी पार्टियों ने आदिवासी मूलवासियों को छलने का काम किया आज झारखंडी समाज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर है ।
श्री नायक ने सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के माझी परगैनेत,डोकोलो सोहर, मानकी मुंडा, सरना समितियो अगुआगन से अपील किया है कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचने का कार्य कर इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने मे अपनी इतिहासीक भूमिका निभाए l