शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है, इसको हटाया जाना चाहिए-प्रशांत किशोर
गांधी जी ने ये कहा कि शराब पीना बुरी बात है और समाज में लोगों को ये प्रयास करना चाहिए की लोग शराब न पिएं
प्रशांत किशोर ने महाराजगंज में मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं बिहार की सामाजिक और राजनीतिक जीवन का एक मात्र ऐसा व्यक्ति हूँ जो पहले दिन से खुलेआम कह रहा हूँ कि शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है, इसको हटाया जाना चाहिए। भाजपा के लोग जब सरकार में थे तो नीतीश कुमार की शराबबंदी ठीक लग रही थी और तेजस्वी जब विपक्ष में थे तो उनको शराबबंदी में माफियागिरी दिख रही थी लेकिन आज तेजस्वी जब सरकार मे है तो उनको शराबबंदी ठीक लग रही है और भाजपा को शराबबंदी खराब लग रही है।
शराबबंदी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। शराबबंदी के संबंध में एक बात बहुत कही जाती है की गांधी जी ने ऐसा कहा था। मैं हर प्रेस वार्ता में कहता हूँ और सब को चुनौती देता हूँ कि गांधी जी ने पूरे जीवन में कभी न तो ये कहा ना लिखा की सरकारों को शराबबंदी लागू करना चाहिए। नीतीश कुमार को या उनके सरकार के किसी भी व्यक्ति को जो ये चुनौती स्वीकार करना चाहता है तो वो ये दिखा दे कि गांधी जी ने कहा ऐसा कहा है या लिखा है। गांधी जी ने ये कहा कि शराब पीना बुरी बात है और समाज में लोगों को ये प्रयास करना चाहिए की लोग शराब न पिएं। उन्होंने कभी नहीं कहा की शराब पीना गैर कानूनी है।