सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची के छात्रों का बोधीट्री इंटर स्कूल क्रिटिकल लिटरेरी डायलॉग्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कार्यक्रम में 10 राज्यों के 28 डेलिगेशन ने भाग लिया
राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची के छात्रों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गया द्वारा आयोजित बोधीट्री इंटर स्कूल क्रिटिकल लिटरेरी डायलॉग्स के प्रथम संस्करण में शानदार प्रदर्शन देकर अपनी प्रतिभा दर्शाई। इस कार्यक्रम में 10 राज्यों के 28 डेलिगेशन ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कक्षा नवीं की छात्रा निश्का राज ने लेटर राइटिंग में प्रथम पुरस्कार जीता। रचनात्मक लेखन के इस कार्यक्रम में विद्यालय ने ‘ओवर ऑल सेकंड बेस्ट डेलीगेशन अवार्ड‘ प्राप्त किया। प्राचीन जापानी कविता शैली पर आधारित कार्यक्रम ‘टांका’ में कक्षा नवीं की छात्रा प्रज्ञाश्री होता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने अपनी मेहनत और एकाग्रता से अपने साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन पूरे कौशल से किया।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ० प्रदीप वर्मा ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में सफलता के लिए और अधिक परिश्रम और प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।