देवघर : आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा मामले में संलिप्त 4 और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 मोबाइल सहित 60 हजार रुपये नकद और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद।

देवघर : आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा मामले में संलिप्त 4 और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

देवघर : बीते दिनों चर्चा में रही आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों का 1 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस को आज एक और बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। इस कांड में संलिप्त चार और साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दर्ज प्राथमिकी में साइबर थाना कांड संख्या 25/20 दिनांक 11/5/20 के मामले में देवघर जिला पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। इस मामले में संलिप्त अतिरिक्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि इन साइबर अपराधियों द्वारा खाताधारकों के मोबाइल पर मैसेज कर KYC अपडेट के नाम पर उक्त साइबर अपराध को अंजाम दिया गया था। जिसे तकनीकी टीम की सहायता से इस कांड में संलिप्त सभी अपराधी गिरफ्तार हो गए। बीते दिनों पूर्व में भी इसी मामले में संलिप्त आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले के निष्पादन को लेकर पुलिस अधीक्षक देवघर के द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया था। उसी टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के कारण सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आये। गिरफ्तार अपराधियों में संजय वर्मा ,श्रीकांत वर्मा थाना अहल्यापुर जिला गिरिडीह के अलावे सुनील रवानी और अनिल रवानी करों थाना देवघर जिला का रहने वाला है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 31 मोबाइल,56 सिम कार्ड,46 एटीएम कार्ड,11 बैंक पासबुक,1 लेपटॉप सहित 60 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है।