गाड़ियों की अवैध पासिंग कराने वाला गिरोह आख़िरकार पकड़ा गया
पुलिस के बॉडीगार्ड और निजी गुंडा रखकर करता था अवैध वसूली , ट्रैक्टर से 4 हज़ार व ट्रक से 12 हज़ार
पटना:
राजधानी से सटे ज़िले में ख़ासकर बालू खनन , और ट्रांसपोर्टिंग वाले ग्रामीण थाने में बड़े स्तर पर बालू , गिट्टी , अवैध शराब के पासिंग का रैकेट चल रहा था । एएसपी अवधेश दीक्षित ने दलालों की सूची जारी किया था । इसमें सुजीत कुमार सहित आधा दर्जन दलालों का नाम था । जो पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करते थे और पुलिस की छवि को ख़राब करने का प्रयास कर रहा है । पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने शराब पार्टी करते सुजीत कुमार सहित कई गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया । एक डिज़ायर कार भी बरामद किया गया है ।
बरामद मोबाइल को खंगालने पर कई पुलिस पदाधिकारियों से लाखों की लेन-देन के सबूत मिल सकते हैं – सूत्र
बालू कारोबारियों की मानें तो जो भी सुजीत कुमार को तरजीह नहीं देता था पुलिस से मिलकर उनके गाड़ी को पकड़वा देता था और परेशान करता था । जो भी इसके सिंडिकेट का पार्ट नहीं होता उनका बहुत बुरा हाल था । सुजीत कुमार के मोबाइल को खंगाला तो पासिंग रैकेट में शामिल कई पुलिस कर्मियों , खनन कर्मियों, परिवहन कर्मियों से लाखों की लेनदेन उजागर हो सकता है ।सुत्रों की मानें तो पासिंग के अवैध धंधा में एक ट्रैक्टर से चार हज़ार व एक ट्रक से बारह हज़ार रूपये प्रति माह लिया जाता है । तक़रीबन पालीगंज से पटना तक पासिंग लिस्ट में हज़ारों ट्रक – ट्रैक्टर है और सुजीत के साथ बिक्रम , नौबतपुर, रानीतलाब , दुल्हिनबाजार , पालीगंज, बिहटा के कई दलाल शामिल है । जो अवैध बालू , गिट्टी , शराब का पासिंग कराते हैं ।
एएसपी पालीगंज अवधेश दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था की सुजीत कुमार को थाना में आने- जाने पर रोक लगाएं एवं संपर्क से दूर रहे । सुजीत कुमार को अक्सर देखा जाता था की वह अपने डिज़ायर कार में एक पुलिस का बॉडीगार्ड को अपने साथ रखता था , साथ में कुछ निजी हथियार लिये गार्ड भी रखता था और गाड़ियों को रूकवाकर अवैध वसूली करता है । सुजीत के गिरफ़्तारी से हड़कंप मच गया है और पासिंग के रैकेट में शामिल कई और ने क्षेत्र छोड़ दिया है ।