आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित
होटल प्रबंधन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : मनोज माता
रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में बुधवार को एक इंटरनेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का विषय “अपॉर्चुनिटी बियोन्ड द कोर-4 (सेल्स एंड बियोंड) इंडिया एंड एशिया” रखा गया था। वेबीनार में होटल प्रबंधन के क्षेत्र में जाने-माने विशेषज्ञ मनोज माता ने बतौर मुख्य वक्ता छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संक्रमण काल के दौरान भी विदेशों में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं। हालांकि वर्तमान संकट के समय सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में हमारे देश में नौकरियों की कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है। लेकिन होटल प्रबंधन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। इस पाठ्यक्रम के छात्रों की मांग विदेशों में भी है। विदित हो कि मनोज माता फुकेट (थाईलैंड) में एक्कोर होटल ग्रुप के अधीनस्थ संचालित पांच होटल के सेल्स हेड हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों में प्लेसमेंट के लिए छात्रों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। होटल व्यवसाय देश-विदेश में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। वेबीनार में प्रश्नोत्तर काल के दौरान छात्रों ने होटल प्रबंधन के आइकाॅन मनोज माता से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। विभिन्न विषयों पर छात्रों की जिज्ञासाओं के अनुरूप श्री माता ने उनके संशय दूर किए। इस कार्यक्रम में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग से तकरीबन एक सौ छात्रों ने भाग लिया। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर पंकज चटर्जी ने वेबीनार का संचालन किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।