इस नंबर पर whatsapp कीजिए, रांची DC आपकी समस्याओं का करेंगे समाधान
अब चुटकियों में होगा समस्याओं का समाधान, सिर्फ इस मोबाइल नंबर पर करनी है शिकायत
रांची के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. आसानी से वे शिकायत कर सकेंगे. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक ह्वाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है. इसके जरिए शिकायत का समाधान किया जाएगा. रांची-रांचीवासियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए या शिकायत करने के लिए परेशान नहीं होना होगा. 9430328080 नंबर पर वे जिला प्रशासन को अपनी परेशानी बता सकेंगे. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इस नंबर की पायलट लॉन्चिंग की.
उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की सुविधा एवं उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से ये पहल की गयी है. समय के साथ इस प्लेटफॉर्म से शिकायत प्राप्त करने और समाधान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
24 घंटे कर सकेंगे शिकायत
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ह्वाट्सएप ग्रुप 9430328080 चौबीस घंटे एक्टिव रहेगा. इस ग्रुप में प्राप्त शिकायतों के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है. उनके सहयोग के लिए दो अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.