एचइसी के अधिकारी राणा शुभाशीष चक्रवर्ती पीएचडी की उपाधि से सम्मानित.

एचइसी के अधिकारी राणा शुभाशीष चक्रवर्ती पीएचडी की उपाधि से सम्मानित.

रांची। एचइसी के निदेशक ( विपणन और उत्पादन) राणा सुभाशीष चक्रवर्ती वल्द स्व.जगन्नाथ चक्रवर्ती एवं स्व. तृप्ति चक्रवर्ती को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान झारखंड राय युनिवर्सिटी (जेआरयू) ने प्रदान किया है। उन्होंने सितंबर 2019 में कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। उनके शोध का विषय था-चैलेंजेज एंड ऑपरच्युनिटीज ऑफ कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटीः ए केस स्टडी ऑफ मेकान लिमिटेड, रांची। उन्होंने जेआरयू के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डाॅ. शाहिद अख्तर और आइएसएम, रांची के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. संदीप कुमार के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। राजधानी के कमड़े (रातु रोड) स्थित राय युनिवर्सिटी, झारखंड के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन की ओर से 30 अक्टूबर 2019 को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया। श्री चक्रवर्ती की पत्नी केया चक्रवर्ती सहित अन्य परिजनों व शुभचिंतकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।