CBSE 12th Result:छात्राओं ने फिर मारी बाजी,99.67 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र सफल हुए

cbse-12th-result-girls-again-outperformed-99-67-percent-girls-and-99-13-percent-students-successful

CBSE 12th Result:छात्राओं ने फिर मारी बाजी,99.67 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र सफल हुए

CBSE 12वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार सोमवार दोपहर खत्म हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank, Minister of Human Resource Development) ने खुद ट्वीट कर 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। निशंक ने ट्वीट किया है- ‘सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है।’

ग़ौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा रद्द हो गई थी। इसके बाद बोर्ड ने विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कार्य किया।

ख़ास बातें

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ब ने इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की है।
  • इस साल सबसे अच्छा परिणाम त्रिवेंदरम के छात्रों का रहा। त्रिवेंदरम से करीब 97.67 फीसद छात्र पास हुए हैं।
  • 12वीं कक्षा के परिणाम में बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि चेन्नई को तीसरा स्थान मिला है।
  • इस साल कुल 88.78 फीसद छात्र पास हुए है।
  • इस साल 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
  • पिछले साल 2019 में 83.90 फीसदी छात्र पास पास हुए थे, इस हिसाब से इस बार 5 फीसद छात्र-छात्राएं ज्यादा पास हुए हैं।

कोरोना के कारण इस साल CBSE ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। विद्यार्थियों के पूर्व के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। जिसके कारण इस बार बोर्ड टॉपर की सूचि और मेरिट लिस्ट नहीं जारी करेगा।

इस तरह चेक करें अपना result

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लीक करें
  • सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2021 लिंक पर जाएं
  • रोल नंबर के साथ जरूरी डिटेल्स भरें
  • परिणाम डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन दबाएं
  • अब आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं

Result से पहले जरूरी है रोल नंबर लेना

  • सीबीएई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर फाइंडर का लिंक जारी कर दिया गया है
  • इसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं
  • रिजल्ट के लिए रोल नंबर लेना बहुत जरूरी है
  • छात्र दिए गये लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर ले सकते हैं

ऐसे मिलेगा रोल नंबर

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट(cbseresults.nic.in) ओपन करें
  • अब रोल नंबर फाइंडर पर क्लिक करें
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा
  • कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग लिंक रखा गया है
  • अपना डिटेल्स भरें. जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि और फिर सर्च डाटा पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपना रोल नंबर मिल जाएगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट

आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) भी 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीद है कि दोपहर 3 बजे के करीब बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.

देश में और भी राज्य RESULT जारी करेंगे

इसके अलावा राजस्थान, असम, मेघालय, पंजाब (‍CBSE 10th 12th Result, Rajasthan, Punjab, Assam, Meghalaya Board Result ) बोर्ड भी आज रिजल्ट जारी करेंगे हैं। इसके अलावा आज झारखंड बोर्ड के 12वीं का भी परिणाम आ सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते CBSE ने कुछ विषयों की परीक्षाएं रद कर दी थीं। यह अलग बात है कि सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं। कोरोना वायरस को लेकर हालात अनुकूल होने की स्थिति में ही परीक्षा कराई जाएगी।