पीएम केयर फंड को जांच के दायरे में लाने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण : शशिभूषण राय
रांची। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार विपक्ष की भूमिका को नजरअंदाज कर रही है। भाजपा सरकार पारदर्शी तरीके से काम करने का महज ढ़ोंग करती है। उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति में बीजेपी पैनल द्वारा पीएम केयर फंड की जांच को रोकना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री राय ने कहा कि
लोक लेखा समिति सबसे महत्वपूर्ण संसदीय पैनल में से एक है, जो ऑडिटर जनरल द्वारा प्रमुख रिपोर्टों की छानबीन करता है। समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम केयर फंड की लोक लेखा समिति द्वारा जांच की इच्छा जताई थी एवं सभी सदस्यों से राष्ट्र के बारे में सोचने और अपनी अंतरात्मा से काम करते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर सहमत्ति की अपील की थी लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी को पैनल में बहुमत प्राप्त है। उनके द्वारा श्री चौधरी को यह कहते हुए रोका गया कि ये निधि संसद द्वारा अनुमोदित नहीं थी और इसलिए इसे समिति द्वारा जांच में नहीं लिया जा सकता है। जबकि लोक लेखा समिति द्वारा किसी भी निधि की जांच एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें रुकावट भाजपा की कार्य संस्कृति को दर्शाता है।
श्री राय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की कार्य संस्कृति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश की जनता और कांग्रेस की मांग है कि पीएम केयर फंड को लोक लेखा समिति द्वारा जांच के दायरे में लिया जाए।