एचईसी का उज्ज्वल है भविष्य : डॉ.नलिन सिंघल.

एचईसी का उज्ज्वल है भविष्य : डॉ.नलिन सिंघल.

रांची। एचईसी के दिन जल्द बहुरेंगे। कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उत्पादन वृद्धि और वैश्विक बाजार में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को बढ़ावा देने की दिशा में निगम सतत प्रयासरत है। उक्त बातें एचईसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल ने कही। वे शुक्रवार को एचईसी के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। निगम कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एचईसी के बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। एचईसी का भविष्य उज्ज्वल है। नए कार्यादेश प्राप्त करने और समय पर ग्राहकों को उत्पादों की आपूर्ति करने की दिशा में भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निगम के बड़े बकायेदारों से भी राशि प्राप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर एचईसी चेकपोस्ट, विधानसभा एचईसी मैदान सेक्टर 2 से मार्च टुवर्ड्स नेशन बिल्डिंग मार्च का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में एचईसी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। मार्च में एचईसी महिला समिति के सदस्य, एचटीआई के प्रशिक्षु, एचईसी अस्पताल की प्रशिक्षु नर्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सहित स्कूली बच्चों ने भी शिरकत किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर चार पूर्व कर्मियों, एफएफपी के कनीय प्रबंधक महेंद्र सिंह, सहायक फोरमैन, श्रीधर ठाकुर, रघुनाथ पांडे व एचएमबीपी के क्रेन आपरेटर तपन प्रसाद सिंह को सीएमडी ने पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर एचईसी के निदेशक (कार्मिक) एमके सक्सेना, निदेशक (वित्त) अरुंधति पंडा, निदेशक( विपणन एवं उत्पादन) डॉ. राणा एस. चक्रवर्ती, मुख्य नगर प्रशासक हेमंत गुप्ता सहित सभी अधिकारी कर्मचारी, ठेका मजदूर व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।