राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ

ज्वलंत और समसामयिक मुद्दों पर लगातार अपनी कलम चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री सौरभ देश के विभिन्न अखबारों में छपते रहे हैं।

राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ

गया:

हिन्दी भाषा के उन्नयन, समग्र लेखन, पत्रकारिता, सांस्कृतिक, सामाजिक व साहित्यिक उत्कृष्ट सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सुनील सौरभ को राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित किया गया।
करनौती (बख्तियारपुर, पटना) में जन्म लेने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ को कलावती-तौलेराम साहित्यिक विकास समिति, पीलीभीत द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
श्री सुनील सौरभ बिहार के जाने-माने पत्रकार हैं। ज्वलंत और समसामयिक मुद्दों पर लगातार अपनी कलम चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री सौरभ देश के विभिन्न अखबारों में छपते रहे हैं।
श्री सौरभ को पहले भी कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, पटना द्वारा पत्रकारिता श्री अवार्ड, सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे पर लेखन के लिए माजा कोईन जर्नलिस्ट अवार्ड, आर्ट बन्धु सम्मान आदि सम्मानों से सम्मानित सुनील सौरभ की रुचि साहित्य में भी है।
‘गया: जहाँ इतिहास बोलता है’ का प्रकाशन राजभाषा विभाग, बिहार, पटना के अंशानुदान से हो चुका है। इसके अलावा ‘मोक्ष धाम गयाजी’, ‘बिहार के सूर्य मंदिर’ के साथ ही काव्य संग्रह ‘अतीत की पगडंडियों पर’, ‘मैं सपने बुनता हूँ’ और ‘चाँद, चाँदनी और मैं’ भी प्रकाशित है।