पीड़ित मानवता के सेवार्थ समर्पित है “गूंज” लाॅकडाउन में गरीबों के बीच राहत कार्य जारी

पीड़ित मानवता के सेवार्थ समर्पित है “गूंज” लाॅकडाउन में गरीबों के बीच राहत कार्य जारी

रांची : लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए ख्यातिप्राप्त स्वयंसेवी संस्था “गूंज”की ओर से राहत कार्य जारी है। इस संबंध में “गूंज”के झारखंड-ओडिशा राज्य समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रांची जिला अंतर्गत अत्यंत पिछड़े सुदूरवर्ती गांवों में गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच राशन का वितरण किया जा रहा है।

इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम के पटमदा और बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में बेसहारा और निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में भी दिव्यांगजनों, वयोवृद्धजनों, विधवाओं सहित अत्यंत गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटे गए। श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति संस्था समर्पित है। “गूंज” के संस्थापक निदेशक और ख्यातिप्राप्त समाजसेवी अंशु गुप्ता के निर्देशन में संस्था पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य में तन्मयता से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि तक विभिन्न इलाकों के गरीबों को चिन्हित कर सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से राहत कार्य जारी रहेगा। इसके तहत पीड़ितों को चावल, दाल, सोयाबीन, सरसों तेल, मसाला, बिस्कुट, नमक आदि का वितरण किया जा रहा है।