राँची में चर्च कॉम्प्लेक्स के AC मार्केट में खुला DR. PARTH’S POLYCLINIC & DIAGNOSTIC CENTRE

DR. PARTH’S POLYCLINIC & DIAGNOSTIC CENTRE का उद्घाटन डॉ पार्थ के पिता एवं शहर के जाने माने ज्योतिष आचार्य श्री आर के तिवारी के हाथों हुआ।

राँची में चर्च कॉम्प्लेक्स के AC मार्केट में खुला DR. PARTH’S POLYCLINIC & DIAGNOSTIC CENTRE

राँची के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ पार्थ परितोष ने अपने नये दंत क्लिनिक का शुभारंभ किया। ग़ौरतलब है कि डॉ पार्थ राँची के दंत चिकित्सा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। राँची में २०१७ से ही डॉ पार्थ शहर के सैनिक बाज़ार में स्थित क्लिनिक में अपना योगदान दे रहे थे। दिल्ली से पढ़ाई करने के पश्चात राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से अपने करियर की शुरुआत करते हुए डॉ पार्थ ने दंत चिकित्सा में एक ख़ास मुक़ाम हासिल किया है। कोविड-19 के समय राँची के सदर अस्पताल में डॉ पार्थ ने विशेष योगदान दिया था। मरीज़ों से उनका सरल व्यवहार और बीमारी की परख उनकी चिकित्सा विधि को विशिष्ट बनाता है।

आपको बता दें की डॉ पार्थ की पत्नी डॉ नित्या तिवारी भी दंत चिकित्सक हैं, जो डॉ पार्थ के साथ ही अपना योगदान दे रही हैं। डॉ नित्या तिवारी ने लखनऊ से BDS,MDS,एवं PROSTHODONTIST की डिग्री प्राप्त की है। आँख और कान का प्रोस्थेटिक इलाज के साथ-साथ ओरल इंप्लांट में डॉ नित्या तिवारी को विशेषज्ञता हासिल है। डॉ पार्थ के पिता ज्योतिषाचार्य आर के तिवारी शहर के जाने माने व्यक्ति हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में आर के तिवारी ने काफ़ी प्रतिष्ठा बनाई है। डॉ पार्थ बताते हैं की उनके करियर में माता पिता का विशेष योगदान रहा है। डॉ पार्थ के अनुसार आजकल दांतों की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है। DR PARTH’S POLYCLINIC & DIAGNOSTIC CENTRE में अत्याधुनिक मशीनों के साथ मरीज़ों का इलाज किया जाता है, जैसे दांत एवं मसुढ़ों कि सफ़ाई,दांत निकालना, दांत के नस का इलाज, दांत में मसाला भरना तथा फिक्स दाँत और आर्टिफीसियल जबड़ा जैसी सुविधा इस नये क्लिनिक में उपलब्ध है। यहाँ पर दांतों के साथ-साथ बाल और स्किन की समस्या का भी समाधान उपलब्ध है। सैनिकों के लिए मुफ़्त कन्सल्टेंसी की सुविधा उपलब्ध है।
सबसे ख़ास बात यह है कि DR PARTH’S POLYCLINIC & DIAGNOSTIC CENTRE में हाइड्राफ़ेशियल ( चेहरे का झुर्रियों का इलाज), फेस पीआरपी तथा हेयर पीआरपी का इलाज अत्याधुनिक मशीनों से किया जाता है, जो राँची शहर में और कहीं भी उपलब्ध नहीं है।