एबीवीपी मानपुर इकाई के द्वारा सन शाइन कोचिंग सेंटर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनया गया
गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई में सुभाष चंद्र बोस के जन्मुत्सब पर सन शाइन कोचिंग सेंटर में पुष्पांजलि अर्पित किया गया, इसके साथ ही बच्चे को सुभाष चंद्र बोस की वीरता का बखान एबीवीपी के कार्यकर्ता तथा कोचिंग संकलक रंजन सर के द्वारा
किया गया। जिससे सुन बच्चे में देशभक्ति की भावना जागृत हुआ और बच्चे को प्रेरणा भी मिला, इसी बीच वर्ग दसवीं के छात्र एवम् छात्रा अभिजीत कुमार, रामजीत कुमार, सचिन कुमार, सिवनी कुमारी तथा तनु कुमारी मंच पर आकर सुभाष चंद्र बोस के बारे में वीरता की कहानी भी प्रस्तुत किया। इस कार्यकम में नगर सह मंत्री सुरज कुमार, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, नगर मंत्री रंजित कुमार, महानगर कार्यकारणी सुजीत कुमार, मीडिया प्रभारी अमरजीत कुमार उपस्थित रहें, बिहार प्रदेश के कार्यकारणी पीयूष राज अजीत सभी कार्यकताओं को धन्यवाद दिया और बच्चे को प्रेरित भी किए यह कार्यक्रम मो. दाऊद के अध्यक्षता में किए गया ।