भाजपा मानपुर नगर के द्वारा महान वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पटवाटोली में मनाया गया

अमरेन्द्र कुमार
गया । भारतीय जनता पार्टी मानपुर नगर के द्वारा महान वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मानपुर पटवाटोली बी०एन सहाय लेन में मनाई गई। सर्वप्रथम इनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झलकारी बाई एक साधारण परिवार में जन्म लिया। वह बचपन से ही युद्ध कला में निपुण थी, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बुंदेलखंड की रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों को छक्का छुड़ाते हुए अंग्रेजों को मार गिराने का काम किया झलकारी बाई देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त किए ऐसे महान वीरांगना की जयंती पूरे भारतवर्ष में बड़ा ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाती है। इस मौके नगर निगम के मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी, भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा, प्रदेश के नेता जितेंद्र पटवा, प्रेम नारायण महाजन, बंटी तांती, लक्ष्मण तांती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।