एसडीओ ने कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक दिव्यांगजनों के साथ किया बैठक
बैठक में मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण अभियान में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया,
गया : सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के दिव्यांगजनों के प्रतिनधिमंडल के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण अभियान में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। प्राथमिकता के आधार पर सभी दिव्यांगजनों को टीकाकरण कराते हुए अपने आप को कोविड महामारी से सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। सदर एसडीओ ने सभी प्रखंड के दिव्यांग प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र अन्तर्गत दिव्यांगजनों से संपर्क स्थापित कर टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा, ताकि ससमय निर्धारित स्थान पर ही बिना परेशानी के दिव्यांगजनों को टीकाकरण कराते हुए उन्हें सुरक्षित क़िया जा सके। बैठक में दिव्यांगजनों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में विकलांगता प्रमाणपत्र, पेंशन, राशन इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की गई।अनुमंडल स्तरीय कमिटी के अध्यक्ष रीता कुमारी एवं सभी प्रखंडों के दिव्यांगजन उपस्थित थे