कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रमाणित धान के बीज की बिक्री 2 जून से शुरू : प्रवीण कुमार
इस वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र आमस के द्वारा उत्पादित धान की 3 प्रजातियाँ उपलब्ध है। जिसमें राजेंद्र श्वेता, सबौर अर्दॄजल एवं राजेन्द्र कस्तूरी प्रमाणित बीज उपलब्ध है
गया : कृषि विज्ञान केन्द्र आमस गया में धान के प्रमाणित बीजों की बिक्री 2 जून से शुरू हो जाएगा। इस वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र आमस के द्वारा उत्पादित धान की 3 प्रजातियाँ उपलब्ध है। जिसमें राजेंद्र श्वेता, सबौर अर्दॄजल एवं राजेन्द्र कस्तूरी प्रमाणित बीज उपलब्ध है। वहीं सबौर अर्दॄजल 36 रुपये, राजेन्द्र श्वेता 42 रुपये और राजेन्द्र कस्तूरी 54 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक्री की जाएगी। इसकी जानकारी सोमवार को कृषि वैज्ञानिक आमस के प्रवीण कुमार ने दिया, और बताया कि किसान भाइयों को धान का बीज खरीदने के लिए आधार कार्ड का छायाप्रति अवश्य लायें, ये तीनों धान कम समय एवं कम पानी में ज्यादा पैदा देने वाली धन है, यह प्रमाणित हो चुका है, धान के बीज की जानकारी के लिए वैज्ञानिक प्रवीण कुमार-8603363693 एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ एस.वी. सिंह-9431810044 नम्बर पर फोन कर किसान भाइयों जानकारी ले सकते हैं और किसान भाइयों से आग्रह है कि ये तीनों प्रजातियों की धान लगाकर अपनी पैदावार को बढ़ा सकते हैं।