श्रीगया गौशाला गौरक्षिणी में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी

श्रीगया गौशाला गौरक्षिणी में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गया के प्राचीन मानपुर स्थित गया गौशाला ‘गौरक्षिणी’ में शुक्रवार को 133 वें गोपाष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने गोध्वजोत्तोलन एवं पूजन कार्यक्रम शुरुआत की। गोपाष्टमी गायों की पूजा का पर्व है। इस गौशाला में पहुंचकर महिलाओं ने भी गौ माता का पूजन किया। इस मौके पर श्रीगया गौशाला के सचिव मुकेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेश झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया, उदय कुमार वर्मा, शरद चंद्र खंडेलवाल, सूरज पोद्दार, सुनीता पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर गौरक्षिणी गौशाला के कर्मियों को सुनीता पोद्दार और सूरज पोद्दार ने गर्म वस्त्र देकर सम्मानित किया। सदर एसडीओ ने बताया कि वे गोशाला के पदेन अध्यक्ष हैं। उन्होंने गोपालन और गोरक्षा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा गोवंश पालन से जहां गायों की सेवा का अवसर प्राप्त होता है, वहीं इससे आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होती है। इस मौके पर श्रीगया गौशाला के सचिव व सदस्य भी उपस्थित थे।