गौड़िया मठ में भगवान श्री कृष्ण का छठी धूमधाम से साथ मनाया गया:- मठ पुजारी उत्तम श्लोक दास जी
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के जीबी रोड स्थित गौड़िया मठ में परंपरागत तरीके से रविवार को धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनायी गयी। इसकी जानकारी मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास जी महाराज ने दिये। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का छठी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह में मंगल आरती के बाद बाल भोग, श्रृंगार, आरती, अमृत स्नान के बाद 17 क्विंटल प्रसाद का भोग लगाकर हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। जिस प्रकार अपने घर में बच्चे के जन्म के बाद उसकी छठी मनाई जाती है ठीक उसी प्रकार 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। उसके छठे दिन रविवार को छठी मनाया गया। जिसमें 5 क्विंटल खिचड़ी, 5 क्विंटल खीर और 7 क्विंटल सब्जी बनाया गया। मठ में सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ लगने लगा। लोग पूजा के दौरान अपने घर से पात्र भी लेकर आये और भंडारा के प्रसाद के लिए लंबी कतार लग गया। श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण के छठी का प्रसाद लेने के लिए सुबह से देर शाम तक आते रहे।