लघु उद्योग के कई लाभ, आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण, राष्ट्र के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की अहम भूमिका
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के मौके पर गोपाल प्रसाद पटवा, प्रदेश सचिव, लघु उद्योग भारती, बिहार प्रदेश सह अध्यक्ष- बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने कहा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में जुटे लघु उद्यमियों, बुनकरों, कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिक भाई-बहनों को “राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस”की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण, राष्ट्र के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की अहम भूमिका है। दृढ़- निश्चय,लगन तथा मेहनत से सफलता के नए सोपान रचने की शुरुआत लघु उद्योग ही है।लघु उद्योग के कई लाभ हैं; छिपी हुई प्रतिभा और स्थानीय कारीगरी के कौशल को प्रोत्साहित करते हुए अलग- अलग तरह के उत्पाद बनाएं जा सकते हैं । यह ग्रामीण रोजगार, ग्रामीण क्षेत्र का विकास और शहरों में जनसंख्या प्रवास को भी कम करता है।लघु उद्योग में भूमि और स्थानीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाता है। छोटे-छोटे शहरों में भी अब स्टार्टअप को लेकर युवाओं में रुझान पैदा होना लघु उद्योग के उज्जवल भविष्य का संकेत है।