टेकारी प्रखण्ड कार्यालय में नेपा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच ने लिया शपथ ग्रहण, बिगन मांझी बने निर्विरोध उपमुखिया

टेकारी प्रखण्ड कार्यालय में नेपा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच ने लिया शपथ ग्रहण, बिगन मांझी बने निर्विरोध उपमुखिया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत जिले के टिकारी प्रखंड के नेपा पंचायत के टेपा ग्राम निवासी संजु देवी ने टेकारी प्रखण्ड कार्यालय में नेपा पंचायत के मुखिया संजू देवी के साथ वार्ड सदस्यों और सरपंच डौली कुमारी के साथ पंच लोगों के शपथ ग्रहण करने के पश्चात महादलित परिवार के बिगन मांझी को निर्विरोध उपमुखिया चुनकर मिशाल कायम किया गया। इस मौके पर मुखिया पति टुनटुन शर्मा, प्रतिनिधि बुलबुल शर्मा, अभिभावक विनय कुमार प्रभाकर, प्रसिद्ध सिंह, ललन सिंह, अनिल शर्मा, मुन्ना सिंह, राजेश, छोटु कुमार, पप्पु, विकास, श्याम, मनोज कुमार एवं हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। मुखिया पति टुनटुन शर्मा ने कहा कि हमारे नेपा पंचायत विकास की राह से कोसों दूर था। लेकिन अब संजू देवी के द्वारा पंचायत का विकास होगा। वही प्रतिनिधि बुलबुल शर्मा ने बताया कि पंचायत के हर वार्ड में नली-गली, नल-जल एवं अन्य कार्य विभिन्न योजनाओं से धरातल पर लाने का काम करेंगे।साथ-ही-साथ पंचायत के हर मुद्दे को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर भष्टाजार को समाप्त करने का वादा करते है। मुखिया संजू देवी ने कहा कि जनता की सेवा करना एवं दु:ख-सुख में शामिल व साथ होना, यह हमारी कर्तव्य रहेगा। इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। जिस तरह से जनता जनार्दन ने हम पर विश्वास कर कर हमें अपने नेपा पंचायत में मुखिया पद पर चुना है, उनका विश्वास टूटने नहीं देंगे। साथ ही पंचायत का चौतरफा विकास करेंगे