नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

युवती के माता पिता तरवां बाजार में सब्जी बेच कर जीविकोपार्जन करते हैं ।

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

गया । शहर के वजीरगंज प्रखंड के तरवां निवासी एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती के माता पिता तरवां बाजार में सब्जी बेच कर जीविकोपार्जन करते हैं । यदा-कदा दोपहर में युवती भी दुकान पर रहकर ग्राहकों को सब्जी बेचा करती थी। इसी क्रम में केनार चट्टी निवासी लाला केवट के पुत्र करण केवट अपने अन्य सहयोगियों के साथ नाबालिग़ युवती को झांसे में लेकर 12 मई की रात भाग निकला। परिजन बताते हैं कि नामजद अभियुक्त आसपास के क्षेत्र में ही रहता है जो गलत नियत रखे हुए है। वजीरगंज थाना में आवेदन देने के 3 दिन बाद भी नाबालिग़ को बरामद नहीं किया गया। इस मामले पर वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नाबालिग़ को बरामद कर लिया जाएगा