छात्राओं के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर स्वयंसेवी संस्था गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर के प्रांगण में शनिवार को छात्राओं के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 59 छात्राएं शामिल हुई। गुलनार समूह के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कला का बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन छात्राओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के लिए चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार के लिए आकांक्षा कुमारी, द्वितीय के लिए सृष्टि कुमारी व तृतीय पुरस्कार के लिए श्रेया कुमारी चयनित की गयी। निर्णायक मंडल में प्रशिक्षिका आशा सिन्हा, नंदनी कुमारी व पूनम कुमारी शामिल थी। पुरस्कारों का वितरण 16 अगस्त को समारोह आयोजित कर किया जायेगा।