औरैया सड़क हादसे में मृतकों के शव को एसडीओ-डीएसपी ने ससम्मान रवाना किया
बरही से बिरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
बरही/चौपारण : मुंबई से रोड़ द्वारा आ रहे लोगों की गाड़ी युपी के औरैया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस हादसे में मारे गए झारखण्ड के बोकारो के 11 श्रमिकों का शव आज झारखण्ड-बिहार के बॉर्डर सामेकित चेक पोस्ट चोरदाहा पंहुचा। जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ धीरज कुमार के नेतृत्व में सारे शव को सेनिटाइज़ किया गया। उसके बाद सभी शवों को अलग अलग एम्बुलेंस में रख कर बोकारो भेजा गया। बता दे की औरैया सड़क हादसे में मारे गए श्रमिकों का पार्थिव शरीर बर्फ की सिल्लियो के बीच रखकर ट्रक से झारखण्ड भेजा जा रहा था। जिसकी सुचना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को Twitter पर मिली थी। उस ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताते हुए श्रमिकों का शव ससम्मान भेजने का निर्णय लिया। उसके लिए श्री सोरेन के आदेश पर युपी सरकार ने सभी शवों को वैन में करके ससम्मान झारखण्ड भेजा। जिसे चोरदाहा चेक पोस्ट पर एसडीओ कुमार ताराचंद, डीएसपी मनीष कुमार, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, चेकपोस्ट प्रभारी एएसआई सूरज कुमार मोदी, रमेश भगत, शिवदत्त त्रिपाठी सहित कई पुलिस बल के द्वारा रिसीव करके सभी एंबुलेंस की अगुवाई करते हुए बोकारो भेजा गया।