करनौती ग्राम में दिखी छठ की अद्भुत छटा,लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व संपन्न

करनौती ग्राम में दिखी छठ की अद्भुत छटा,लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व संपन्न

बख्तियारपुर (पटना) : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का समापन शनिवार को सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ हुआ। इस अवसर पर करनौती ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समक्ष अवस्थित पोखर पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और शनिवार को सुबह उदीयमान सूर्य को व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक अर्ध्य अर्पित किया। इस मौके पर अद्भुत व प्राकृतिक छटा बिखेरती पोखर का दृश्य छठ पूजा के आयोजन में चार चांद लगा रहा था। पोखर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। वहीं, छठव्रतियों की सुविधा के लिए सेवा शिविर भी लगाया गया था।

छठ महोत्सव के सफल आयोजन में तेजा बाबा सहयोग समिति, करनौती ग्राम छठ पूजा आयोजन समिति सहित पूरे ग्रामवासियों का योगदान रहा।

श्रद्धापूर्वक छठ पूजा संपन्न कराने में मुख्य रूप से हरिओम सिंह, अनुज कुमार, अम्बुज सिंह, धर्मवीर सिंह, दुखन सिंह, दीपक कुमार सिंटू, विकास सिंह (छोटका) मनोरंजन सिंह (कैला), दीपक चौहान, गौरव कुमार,कुमार राकेश,मयंक प्रकाश(भीम), राजीव कुमार, सोनू सिंह, विजय सिंह, मुन्ना सिंह, प्रिंस कुमार, जयप्रकाश, राजेश सिंह, छोटू सिंह, अजीत कुमार, मानू बाबा, बंटी कुमार,शक्ति सिंह सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।